शर्मीला टैगोर ने किया पटौदी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और वीरेंद्र सहवाग पवेलियन का उद्घाटन

नई दिल्ली: शनिवार को दिग्गज अभिनेत्री शर्मीला टैगोर द्वारा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंसूर अली खान पटौदी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और वीरेंद्र सहवर पवेलियन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उनके साथ वीरेंदर सहवाग भी मौजूद थे. सहवाग ने इसी यूनिवर्सिटी में पढाई की है.

दरअसल जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी द्वारा अपने स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स का नाम बदल कर 'नवाब मंसूर अली खान पटौदी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स' एवं पवेलियन का नाम  'विरेंदर सहवाग पवेलियन'  करने का फैसला किया गया था. 

सहवाग ने इस मौका पर कहा,"एक बड़े सम्मान की बात है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक क्रिकेट पवेलियन का नाम वीरेंद्र सहवाग पवेलियन होगा, वो भी उस यूनिवर्सिटी का, जहां से मैं पढ़ा. मेरे लिए इससे बड़ा दिन नहीं हो सकता. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भी एक एंड का नाम मेरे नाम पर रखा गया था, लेकिन वो सिर्फ एक दिन के लिए था. ये हमेशा के लिए होगा. यहां मैं क्लास छोड़कर घंटों प्रैक्टिस किया करता था. लेकिन उसके बावजूद वीसी ने मुझे एग्जाम में बैठने का मौका दिया."

Related News