फिल्म इंडस्ट्री में मेरा संघर्ष जारी है : तापसी

बॉलीवुड में फिल्म चश्मे बद्दूर से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू हाल ही में फिल्म पिंक में नजर आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म ने अब तक 64 करोड़ का बिजनेस किया है. और अब तापसी को बॉलीवुड से अच्छी फिल्मो के ऑफर मिलने लगे है. तामसी ने कहा की मेने फिल्मो के चयन के समय अच्छे या बुरे का ख्याल नहीं किया. जो फिल्मे मिलती चली गई मेने उनमे काम कर लिया.

लेकिन मेरी पहली फिल्म से ही मेने संघर्ष शुरू कर दिया था. लेकिन मुझे फिल्मो के चुनाव में दूसरे कलाकारों की तरह ज्यादा मेहतन नहीं करनी पड़ी. मुझे अच्छा काम मिलता चला गया और में करती चली गई.

तापसी जल्द ही फिल्म नाम शबाना में लीड रोल में नजर आने वाली है. फिल्म में वे एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में दिखाई देंगी. वही बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

Video : जब सरेआम सबके सामने नहाती नजर आई श्वेता

सेक्स MMS से मोना सिंह हुई फेमस

Related News