आतंकियों ने सीरियन एयरफोर्स के फाइटर जेट को मार गिराया

अलेप्पो.  आतंकियों के खूंखार गढ़ सीरिया के अलेप्पो प्रॉविंस में अल-नुसरा फ्रंट से समाचार मिल रहा है की वहां पर इन खूंखार आतंकियों ने सीरियन एयरफोर्स के एक फाइटर जेट को मार गिराने का दावा किया है। अल कायदा समर्थित इस फ्रंट ने जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से जेट को निशाना बनाया।

जान बचाने के लिए सीट इजेक्टर से कूदे पायलट को बंधक भी बना लिया। फ्रंट से जुड़े टि्वटर हैंडल पर बताया जा रहा है कि फाइटर जेट रूस में बना SU-22 है, जिसे सीरियन फोर्स इस्तेमाल कर रही थी।

'सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स' के मुताबिक, मिसाइल लगने के बाद आग के गोले में बदला प्लेन तलत अल-इस (पहाड़ी इलाका) में जा गिरा। इस इलाके में रशियन और सीरियन आर्मी के जेट पिछले कई महीने से विद्रोहियों के ठिकाने पर बम गिरा रहे हैं। 

Related News