सीरिया में जारी संघर्ष पर जल्द लगेगा विराम

अमेरिका और रुस ने 27 फरवरी से सीरिया में संघर्ष विराम की घोषणा की है, जिस पर समझौता शुक्रवार की आधी रात से प्रभावी होगा। इस घोषणा के बाद सीरियाई राष्ट्रपति बसर-अल-असद ने देश में संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की है। असद के मुताबिक चुनाव इसी साल अप्रैल में कराए जाएंगे।

सीरिया में अंतिम चुनाव चार साल पहले हुए थे। सीरिया में सक्रिय दो चरमपंथी संगठन आईएसआईएस और अल नुसरा फ्रंट इस समझौते का हिस्सा नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद संघर्ष विराम की घोषणा की गई। सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टाफ़न डे मिस्तूरा ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती इस संघर्ष विराम को ज़मीनी स्तर पर लागू कराने की है।

सहमति के मसौदे के मुताबिक़ सप्ताहांत तक अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूसी विदेश मंत्री की मुलाक़ात होनी है। दूसरी ओर सीरिया में लगातार हिंसा जारी है। रविवार को भी दमिश्क में हुए हमले में 140 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Related News