आईएस के दो आतंकी हैदराबादी लड़की से शादी करना चाहते थेः NIA

हैदराबाद : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया है कि हैदराबाद की लड़की से आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी शादी करना चाहते थे। एनआईए ने यह दावा चार्जशीट में किया है। चार्जशीट के अनुसार, हैदराबाद से पकड़े गए आतंकियों की बहन पर ही आईएस के आंतकी फिदा थे। आरोपी की बहन भी सीरिया में मौजूद आईएस के जिहादियों के संपर्क में थी।

इस आतंकी की बहन से दो आतंकी शादी करना चाहते थे। एनआईए का कहना है कि दिसंबर 2015 में इस शख्स को गिरफ्तार किया गया था। यह हैदराबाद में सक्रिय रहे आईएस समर्तक के 9 सदस्यों में से एक था। आतंकी की बहन को एनआईए ने काउंसलिंग के बाद रहा कर दिया था। लेकिन चार्जशीट में उसका जिक्र किया गया है।

एनआईए का कहना है कि सीरिया में रहने वाला आतंकी अबु जकारिया इन 9 के साथ ही उस लड़की के भी संपर्क में भी था। इसने जिहादी मेट्रीमोनियल साइट की भी शुरुआत की थी, जहां जिहादियों के लिए लड़कियां ढुंढी जाती थी। चार्जशीट के मुताबिक. सीरिया में मौजूद आतंकी अबु हमजा अल मुजाहिर युवती के साथ कॉन्टैक्ट में था। अबु जकारिया भी इसी लड़की से शादी करना चाहता था।

Related News