कट्टरपंथी गिलानी ने ISIS के बारे में दिया यह बयान

श्रीनगर: कट्टरपंथी हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी का कहना है की खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के कश्मीर तक फैलने की उम्मीद लगभग शून्य है और उन्होंने इस बारे में आतंकवादी संगठन के दावों को खारिज किया. गिलानी के एक बयान के मुताबिक इस्लामिक स्टेट के कश्मीर तक पहुंचने की उम्मीद तक़रीबन न के बराबर है.

कश्मीर पर इस्लामिक स्टेट के बयान के बारे में गिलानी का कहना है की इससे ‘भारत सरकार को कश्मीरियों के आंदोलन को पूरी दुनिया में बदनाम करने’ का मौका मिल जाएगा. इस्लामिक स्टेट के दावों पर सवाल खड़ा करते हुए गिलानी ने कहा कि अगर आतंकी संगठन ISIS सक्रीय होता तो पश्चिम एशिया में अल अकसा मस्जिद को आज़ाद करा लेता.

उन्होंने कहा, वे फलस्तीनी भाईयों की सहायता करने जाते जिनके साथ पिछले 60 वर्षों से अत्याचार हो रहा है. गिलानी का कहना है की मुस्लिमों की समस्याओं का समाधान करने के बजाए इस्लामिक स्टेट ने मुस्लिम दुनिया को गृह युद्ध की तरफ धकेल दिया है.

Related News