सिडनी टेस्ट: मैच में बारिश ने डाला खलल, वेस्टइंडीज 7 विकेट पर 248 रन

सिडनी। सिडनी में वेस्ट इंडीज व ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है की बारिश की वजह से यह मैच सिर्फ 11.2 ओवरों का ही हो पाया. बता दे की वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ने मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए। मैच में दिनेश रामदीन 30 और कैमरन रोच शून्य पर नाबाद रहे।

यह टेस्ट मैच बारिश की वजह से 10 मिनट विलंब से प्रारंभ हुआ। वेस्टइंडीज ने अपने पूर्व के बनाए गए स्कोर 207 रन पर छह विकेट के नुकसान से आगे खेलना प्रारंभ किया। इस दौरान दूसरे दिन तीन गेंद ही फेंकी गई थीं कि बारिश ने मैंच में खलल डाल दिया।

जिसके बाद तकरीबन 80 मिनट के बाद में इस मैच को पुनः शुरू किया गया. 3.3 ओवरों के खेल के बाद लंच की घोषणा कर दी गई। लंच तक वेस्टइंडीज ने 216 रन बना लिए थे। रामदीन और कार्लोस ब्रेथवेट(69) ने सातवें विकेट की अपनी साझेदारी में 50 रन जोड़ लिए थे। वेस्टइंडीज ने 11.2 ओवरों में एक विकेट को खोकर 41 रन बनाए। 

 

Related News