ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में स्कुल के अंदर बम की धमकी से मचा हड़कंप

सिडनी : विदेश जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी के कई स्कूलों को तुरंत ही खाली करा कर वहां पर ताले लगा दिए गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि वहां की पुलिस ने यह महत्वपूर्ण कार्यवाही को बम की एक धमकी मिलने के बाद की. इस दौरान पुलिस ने वहां पर अपने छानबीन के आठ ऑपरेशन भी चलाए.

गौरतलब है कि सोमवार को चार दिन बाद दोबारा धमकी भरा फोन आया. इससे पहले शुक्रवार को भी बम की धमकी भरी खबर दी गई थी. बम की धमकी के बाद जिन स्कूलों में ताला लगाया गया है उनमें हंटर्स हिल, सिडनी’ज गर्ल्स हाई स्कूल, रैंडविक गर्ल्स, मॉस्मैन, रिवर साइड गर्ल्स हाई स्कूल, एग्रीकल्चरल हाई स्कूल, शेल्टेनहैम गर्ल्स हाई स्कूल और कैरिंगबाह हाई स्कूल शामिल हैं.

इस मामले में सिडनी  पुलिस ने एक ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने कहा है कि एहतियातन सिडनी में कुछ स्कूलों में पुलिस ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

Related News