ललित मोदी और उनकी पत्नी के खिलाफ स्विस सरकार कर रही टैक्स जांच

बर्न : मनी लांड्रिंग के केस में फंसे आईपीएल के पूर्व सीईओ ललित मोदी और उनकी पत्नी के संबंध में स्विटजरलैंड सरकार ने कहा है कि दोनों के खिलाफ टैक्स जांच की जा रही है। मोदी और उनकी वाइफ मीनल उन लोगों में शामिल हैं, जिनके बारे में भारतीय अधिकारियों ने उसके कर विभाग से सूचना और सहयोग मांगा है।

सरकारी गजट में प्रकाशित दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा गया है कि Swiss Federal Tax Administration (SFTA) मोदी और मीनल को स्विस सरकार ने इस मामले में सुनवाई के अपने अधिकार का दस दिन में इस्तेमाल करने को कहा है। एक अन्य अधिसूचना भारतीय नागरिक ललित कुमार मोदी और मीनल मोदी उर्फ मीनालिनी मोदी के लिए जारी किया गया है।

इस मामले में अब तक मोदी का कोई बयान नहीं आया है। इससे पहले भी ऐसी अधिसूचनाओं में कई भारतीयों के नाम आ चुके है। बता दें कि यह ताजा अधिसूचनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक स्विट्जरलैंड यात्रा से कुछ दिन पहले आई हैं। कहा जा रहा है कि पीएम की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच कालेधन के खिलाफ लड़ाई को लेकर संबंधों को और मजबूत किया जा सकेगा।

ललित मोदी 2010 में लंदन चले गए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने विदेश मंत्रालय को उन्हें ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने को कहा था।

Related News