4G VoLTE के साथ swipe ने लांच किया konnect star स्मार्टफोन

भारत की स्टार्टअप कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने अपनी कनेक्ट सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है, जिसमे  swipe ने konnect star स्मार्टफोन को पेश किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत  3,799 रुपए बताई गयी है. जिसे यूज़र्स  शॉपक्लुज के माध्यम से खरीद सकते है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसे 4G VoLTE सपोर्ट के साथ दिया गया है. 

swipe के konnect star स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में  4-इंच की डिस्प्ले, 1GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. इसके साथ ही एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. 

कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन में  LED फ़्लैश के साथ  5MP का रियर कैमरा और 1.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 1800mAh क्षमता की बैटरी व कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ साथ GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रोUSB पोर्ट और FM रेडियो आदि फीचर्स दिए गए है. 

4 हजार की कीमत में आ रहा है यह शानदार स्मार्टफोन

यह है LAVA का शानदार 4G स्मार्टफोन

गैलेक्सी S7 एज पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट में भी है भारत में उपलब्ध

Related News