Swipe ने 2,999 रुपए का लॉन्च किया 4G phone

नई दिल्ली:  हालही मे देश की कंपनी Swipe ने सबसे सस्ता 4G फ़ोन लॉन्च किया है इस फ़ोन का नाम Swipe Konnect Neo 4G  जिसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. यह आपको सिर्फ  Shoplues पर ही उपलब्ध हो सकेगा, इस फ़ोन कलर ब्लैक है और अभी इस फ़ोन पर 150 रुपए की छूट मिल रही है 

इस फ़ोन का डिस्प्ले 4इंच का है 1.5GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर,  512MB रैम, इंटरनल मेमोरी 4GB  है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो चलेगा. इस फ़ोन मे 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया है. फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल दिया दिया गया है. बैटरी 2,000mAh, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सहित VoLTE, GPS, WiFi, Bluetooth, Micro USB, G-Sensor और एफ एम रेडियो दिया गया है.

बता दे आपको  माइक्रोमैक्स भी आने वाले समय में दो सस्ते 4G हैंडसेट लॉन्च करने वाला है  Bharat 1 और Bharat 2 वैसे तो इससे जुड़ें खबरें मार्केट मे आ चुकी हैं, लेकिन कंपनी ने इन्हें आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है.  दोनों स्मार्टफोन 2 हजार से लेकर 3 हजार रुपये लॉन्च किए जा सकते हैं.

मोबाइल भी बन सकता है थकान का कारण

बारामुला जेल का पाकिस्तान कनेक्शन, आतंकी साहित्य सहित 14 मोबाइल और पाकिस्तान के नंबर मिले

Hyundai लेकर आया है, ड्रोन कार डिलीवरी सर्विस !

 

Related News