विकिलीक्स के संस्थापक के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

स्टॉकहोल्म : विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन अंसाजे को 2010 के एक रेप के मामले में गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है। असांजे ने अदालत में अपने उपर लगे आरोपों को नकारते हुए कोर्ट से मामला रद्द करने की अपील की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

असांजे के स्वीडन आने से इनकार करने पर उनके विरूद्ध अदालत में पेश होने के लिए पहले ही वारंट जारी किया गया था। उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से जिला अदालत में याचिका दायर कर वारंट निरस्त करने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत के फैसले को देखते हुए लगता है कि असांजे इस केस से किसी ना किसी तरह जुड़े हुए हैं।

जिला अदालत से अपनी याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने ऊपरी अदालत में अपील की थी। असांजे 2012 से लंदन के इक्वाडोर के दूतावास में हैं और वहां स्वीडन में अपने प्रत्यर्पण से बचना चाहते हैं। उन्हें आशंका है कि स्वीडन जाने पर वह उन्हें अमेरिका को सौंप देगा।

पाक बढ़ा रहा है परमाणु ताकत, बना रहा नियूक्लियर साइट

NAM समिट में मोदी के शामिल न होने पर न उठायें सवाल: हामिद

Related News