अपने करियर से खुश हूँ : स्वरा

इन दिनों अपनी वेब सीरीज के लिए सुर्खिया बटोर रही अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि वे हर बार अलग अलग तरह के काम करना चाहती है. और फ़िलहाल उनका करियर संतुलित है. अपने शुरुआती दौर में रंगोली जैसे सीरियल्स में काम किया है. लेकिन अब वे अपने काम से काफी खुश है. आपको बता दे कि स्वरा अपनी वेब सीरीज में काफी बोल्ड नजर आ रही है.

जिसमे वे एक ऐसी महिला के रूप में काम कर रही जो अपनी शादी और अपने पति से परेशान हो गई है. और ऐसे में वे एक्स्ट्रा मैरिटियल अफेयर में पड़ जाती है. और अपने दोस्तों के साथ अवैद सम्बन्ध बना लेती है. आपको बता दे कि इस सीरीज में करणवीर मेहरा, अक्षय ओबरॉय और विवान भटेना नजर आएंगे.

जिस वेब सीरीज का निर्देशन दानिश असलम कर रहे है. आपको बता दे कि स्वरा बॉलीवुड में 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु' , 'प्रेम रतन धन पायो' और 'निल बटे सन्नाटा' जैसी फिल्मो में काम कर चुकी है.

Video : जब सरेआम सबके सामने नहाती नजर आई श्वेता

15 साल की बेटी के होते हुए प्रेग्नेंट है श्वेता

Related News