मेरे लिए यह खबर है परेशानी का सबब.....

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के दमदार अभिनय से सजी फिल्म 'अनारकली ऑफ़ आरा' के अभी सभी जगह चर्चे है व फिल्म में हमे उनका एक दिलकश रूप नजर आ रहा है. जी हाँ वैशे भी स्वरा की अपकमिंग मूवी 'अनारकली ऑफ आरा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे पब्लिक ने काफी पसंद भी किया.

हालांकि इसके कुछ सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसे फिल्म से डिलीट कर दिया गया था. इसी बीच फिल्म के डिलीट किए गए इंटीमेट सीन इंटरनेट पर लीक हो गए हैं, जो अब वायरल हो रहे हैं. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि आगामी फिल्म के कुछ सीन लीक होने की खबर परेशान कर देने वाली है और उनका अनुमान है कि इससे फिल्म का बिजनेस प्रभावित नहीं होगा.

स्वरा ने यहां खिड़कियां थियेटर फेस्टिवल के मौके पर कहा, “जाहिर है, यह हमारे लिए परेशान कर देने वाली खबर है. कलाकार के रूप में हम पूरी लगन से काम करते हैं. अचानक फिल्म के कुछ सीन ऑनलाइन लीक हो जाए तो परेशानी तो होगी ही.” उन्होंने कहा, “उम्मीद है यह फिल्म के बिजनेस को प्रभावित न करे.  

Related News