सुजुकी लाएगी अगले 5 साल में 15 नए मॉडल

नई दिल्ली : रोजाना बाजार में नई-नई कारें लांच की जा रही है जिनमे नई-नई टेक्नोलॉजी का भी बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है. और अब ऐसे में हाल ही में जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) के द्वारा यह खबर सामने आई है कि आने वाले 5 सालो में कम्पनी भारत में 15 नए मॉडल पेश करने का प्लान बना रही है. यह कहा जा रहा है कि कम्पनी के द्वारा यह इसलिए किया जा रहा है ताकि इसकी भारतीय इकाई मारुती सुजुकी के अपने 2020 तक के सालाना 20 लाख कारें बेचने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिल सके.

मारुती सुजुकी के बारे मे सुजुकी मोटर के अध्यक्ष टी सुजुकी का कहना है कि अगले 100 साल के लिए समूह की योजना टर्बो वाले इंजन बनाने के तौर पर महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. सुजुकी ने यह भी कहा है कि अगले 5 सालों में 20 नए मॉडल पेश किये जाने की योजना है और मिनी करों को छोड़कर बाकि सभी कारों को भारत में पेश किया जाना है.

Related News