झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक

हजारीबाग : उरी आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभर में हाई अलर्ट है। इसी के मद्देनज़र झारखंड पुलिस ने संदिग्धता के चलते एक बांग्लादेशी शख्स को हिरासत में लिया है। युवक का नाम फकीर मौशुद्दीन है। जानकारी के मुताबिक टीओपी थाना पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग से इस बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है।

पुलिसिया पूछताछ में पता चला है कि यह युवक रास्ता भटककर हजारीबाग पहुच गया था। तलाशी में युवक के पास से पटना और हावड़ा जाने का टिकट साथ पासपोर्ट बरामद हुआ है। देशभर में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए इस शख्स से सख्ती से पुछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस इस मामले में गंभीरता से नज़र रखे हुए है। हिरासत में लिए गए शख्स की सही पहचान करने के बारे में कार्यवाही की जा रही है।

बता दे कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सरकार ने पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यो में हाई अलर्ट घोषित किया है। वही देश की ख़ुफ़िया एजंसियों को आशंका है की भारत की कार्यवाही से पाकिस्तान बोखला गया है और इसी के चलते वह देश में आतंकी भेजकर आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकता है।

Related News