मानसून सत्र में अपना बचाव करेंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

नई दिल्ली : लगता है एनडीए द्वारा लोकसभा के मानसून सत्र को लेकर अपनी तैयारी कर ली गई है। केंद्र सरकार इस बार विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी में है। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी कल से प्रारंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र में अपना पक्ष बेबाकी से रखने के लिए तैयार नज़र आ रही हैं। आज उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की। इस मसले पर उन्होंने कुछ बयान नहीं दिया लेकिन उनकी बाॅडी लैंग्वेज सकारात्मक नज़र आ रही थी।

तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने मामले में पुष्टि करते हुए कहा कि इस मसले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सदन के सामने अपना पक्ष रख सकती हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले को लेकर मानसून सत्र में विपक्ष सरकार पर सवाल उठाने की तैयारी में है। ऐसे में माना जा रहा है कि मानसून सत्र में भी जमकर हंगामा हो सकता है। ऐसे में कई बिलों के अटकने की संभावना है। 

Related News