सुषमा ने आसियान महासचिव से बातचीत की

जकार्ता. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति के तहत आसियान महासचिव  दातो पादुका लिम जोक होई के साथ बातचीत की. तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में  थाईलैंड से यहां पहुंची सुषमा ने आसियान इंडिया नेटवर्क आॅफ थिंकटैंक के पांचवें राउंड टेबल का भी उद्घाटन किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि, ''आसियान-भारत संबंधों के लिए यादगार साल. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आसियान महासचिव दातो पादुका लिम जोक होई और इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेतनो मर्सुदी से मुलाकात की."

कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि आसियान भारत स्मृति शिखर सम्मेलन से पहले जकार्ता में एक अहम कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आसियान इंडिया नेटवर्क ऑफ थिंकटैंक के पांचवें राउंड टेबल का उद्घाटन किया. इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेत्नो मर्सुदी, आसियान महासचिव एवं आरआईएस महानिदेशक इस मौके पर मौजूद रहे.   

अमेरिका ने 3 लोगों को आतंकवादी सूची में डाला

फ्लाइट में गंदगी फैलाना शख्स को पड़ा भारी

दिल्ली में आज होगा 'वर्ल्ड बुक फेयर' का आगाज

   

Related News