सुषमा न्यूयार्क में करेंगी योग, दुनिया भर में योग की तैयारियां चरम पर

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दिन प्रतिदिन दुनियाभर में गहमागहमी तेज होती जा रही है. भारत के साथ ही कई देशों में योग को लेकर उत्साह चरम पर है, योग दिवस पर चीन भी पूरी तरह तैयार है. चीन में कई ग्रुप इस मौके पर समारोह का आयोजन कर रहे हैं. आयोजनों में प्रश‍िक्षित ट्रेनरों की मौजूदगी में लोगों को योग के बारे में बताया जाएगा और इसका योगाभ्यास कराया जाएगा. हालांकि उग्रवादियों से मिल रही धमकियों के बाद पाकिस्तान में योग दिवस पर 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है.

सुषमा करेंगी न्यूयार्क में योग - 

योग दिवस के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क रवाना हो गई हैं. वे न्यूयॉर्क में ही योग दिवस के कार्यक्रम में श‍िरकत करने वाली हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेलबर्न में इस प्राचीन पद्धति के महत्व पर सम्मेलन की मेजबानी करने के अपने फैसले की घोषणा की. मेलबर्न में ‘योग ऑस्ट्रेलिया’ भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर ‘शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए योग’ विषय पर आठवें वार्ष‍िक अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन की मेजबानी करेगा. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने कहा कि ‘यह समारोह योग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास की सफलता है.

Related News