सुसज्जित प्रकृति की दुआएं हैं

वृक्षों की छाँव में बहती शीतल मन्द हवाएं हैं हरियाली से सुसज्जित प्रकृति की दुआएं हैं . मानव का जीवन भी प्रकृति का एक हिस्सा पेड़ पौधों में ही रची बसी गुणकारी दवाएं हैं . यहां पर हैं मुरझाते पुष्प व खिलती कलियाँ प्रकृति ने मानव के लिए इन्हें बखूबी बनाये हैं  . सौम्य रुप प्रकृति का लगता कितना सुहाना प्रकृति ने शान्त, सौम्य व रौद्र रुप दिखाए हैं . कभी चटक चाँदनी कभी घहराते हुए बादल तेेज धूप से अकुलाकर मेघ गगन में छाए हैं . पूरी प्रकृति तो समग्रता में ही निखरती रहती खिलते फूलों व झरनों ने प्रकृति को सजाएं हैं . कुदरत को बेवजह कभी भी मत छेड़ो 'प्रकाश' प्रकृति ने हृदय को तरंगित करते गीत गाए हैं

Related News