ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फॉर्म वापसी करना चाहते हैं सुरेश रैना

मुंबई : पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि वह T-20 सीरीज खेलने के लिये ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T-20 टूर्नामेंट के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. मैच की पूर्व संध्या पर रैना ने कहा कि 'निजी तौर पर मेरे लिये ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले यहां अच्छा प्रदर्शन करना काफी महत्वपूर्ण है और मैं बुधवार को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब हूं.

मैंने तीनों मैच देखे जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले लेकिन T-20 टीम अलग है. उन्होंने कहा कि अगले चार महीनों में हम खूब T-20 मैच में खेलेंगे. लोगों को लगता है कि T-20 में खेलना आसान है लेकिन इसके लिये काफी उर्जा चाहिए होती है. आपको बड़े शॉट खेलने पड़ते हैं. जिसके लिए आपको काफी अभ्यास करना पड़ता है.

आप को बता दें कि रैना के अलावा युवराज सिंह, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बमराह 22 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना होंगे.

Related News