अब यात्री सीधे पहुचेंगे चेन्नई से वैष्णों देवी के दरबार

नई दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने चेन्नई से जम्मू तवी अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार कर दिया है. अब इस ट्रेन को जम्मू कश्मीर पवित्र कटरा स्टेशन तक कर दिया है. अब श्रद्धालु चेन्नई से सीधे माता वैष्णों देवी के दरबार पहुंच सकेंगे.रिमोट कंट्रोल के जरिये जम्मू से कटरा तक ट्रेन सेवा का विस्तार करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा कि देश के हर हिस्से से तीर्थयात्रा स्थल के लिए अच्छी परिवहन सेवा प्रदान करना जरूरी है.

हफ्ते में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन जम्मू एवं कटरा के बीच उधमपुर स्टेशन पर भी रुकेगी. प्रभु ने यहां कहा, ‘रेलवे तीर्थयात्रा स्थलों के लिए सर्वोत्तम संपर्क मुहैया कराने के काफी गंभीर प्रयास कर रही है. हम जम्मू कश्मीर राज्य में रेलवे के आधारभूत ढांचे का विकास करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं.’

Related News