ताज होटल ने आतंकियों को मारने वाले कमांडो सुरेंद्र सिंह को भोज पर बुलाया

मुंबई: मुंबई में जिस प्रकार से 2008 में 26/11 आतंकवादी घटना को अंजाम दिया था इस आतंकवादी घटना में पूर्व एनएसजी कमांडो सुरेंद्र सिंह ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. उनके इसी अदम्य साहसिक कार्य के तहत ताज होटल ने शुक्रवार को दो आतंकियों को मार गिराने वाले पूर्व एनएसजी कमांडो सुरेंद्र सिंह को डिनर के लिए आमंत्रित किया है. आपको बता दे की मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में 166 निर्दोष लोगो की जान चली गई थी व कई लोग घायल हुए थे.

मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में इन आतंकियों ने ताज होटल व ओबेराय होटल पर कब्जा कर रखा था। इसके अलावा कई अन्य जगहों को भी निशाना बनाया गया था जिसमें कई बेगुनाहों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस आतंकी हमले में कई पुलिसकर्मी भी आतंकवादीयों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

इसमें आतंकी अजमल कसाब ही एक मात्र ऐसा आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था. जिसे बाद में 21 नवंबर 2012 को फांसी पर लटका दिया गया था. पूर्व एनएसजी कमांडो सुरेंद्र सिंह राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नेता है. 

 

Related News