मारियो रन अब iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध

पिछले साल के आखिरी में आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए सुपर मारियो रन पेश किया जा चूका है. अगर आपका आई.ओ.एस. डिवाइस 8 या उससे उपर के वर्जन पर चलता है. तो आप इसे अपने डिवाइस में इंस्टाॅल कर सकते हैं. इस गेम का साइज 205 एम.बी. का है.

वैसे तो सुपर मारियो रन फ्री में हैं लेकिन यदि कोई यूजर इस गेम का पूर्ण रूप से लुत्फ उठाना चाहता है तो इसके लिए अमेरिकन यूजर्स 9.99 डाॅलर और भारतीय यूजर्स 620 रुपए खर्च करना होगा.

बता दे इस गेम को फिलहाल आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए ही लांच किया था. एंड्राॅयड यूजर्स के लिए जल्द ही इस गेम को उपलब्ध होगा.

Vivo 5s की प्री ऑर्डर बुकिंग शुरू, 6 मई से फिल्पकार्ड पर लगेगी सेल

गूगल से सम्बन्धित जानकरियों को अब नौ भाषाओ में पढ़ और लिख सकेंगे

Lenovo के दो नए स्मार्टफोन की जानकारियाँ लीक !

Video : इस Ad को देखकर आप भी कहेंगे कि 'Don't Judge Too Quickly'

 

Related News