खुश हैं सनी अपने पति के डेब्यु से

निर्देशक दिनेश तिवारी की फिल्म ‘डेंजरस हुस्न’ से सनी लिओनी के पति डेनियल वेबर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे डेब्यु करने जा रहे हैं इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में डेनियल के अपोजिट पॉप सिंगर सरू मैनी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने अक्टूबर में अमेरिका सहित हिंदुस्तान के कई हिस्सों में होगी जिसमे सनी लिओनी काफी हैरतअंगेज एक्शन सीन्स मे दिखाई देंगी। 

इस फिल्म मे सनी सुपरवुमन और उनके पति एक इंडियन-प्रोडक्शन की सुपरहीरो पर आधारित अनाम फिल्म में वाइफ सनी के साथ एक अहम रोल निभा रहे हैं। फिल्म देखने लायक हो या न हो लेकिन सनी और सनी के पति को साथ साथ बड़े पर्दे पर देखना मजेदार होगा देखते हैं कितना पसंद करेंगे दर्शक इस रियल लाइफ जोड़ी को रील लाइफ मे। 

Related News