देखें बोल्ड सनी की मॉर्निंग वर्कआउट के बाद की ताज़ा तस्वीर....

बॉलीवुड का बोल्ड बम सनी लियोनी जो की हमे अपनी बोल्ड अदाओ से सभी का मनोरंजन कर चुकी है तथा जल्द ही वह हमे आगामी शाहरख खान के अभिनय से सजी फिल्म राइस में भी नजर आने वाली है. अब एक बार फिर से हॉट सनी के चर्चे सुनने को मिल रहे है.

आजकल सोशलमीडिया पर सनी फिर से सक्रिय हो गई है. सनी ने इस बार सोशलमीडिया पर अपनी सुबह के मॉर्निंग वर्कआउट की एक बहुत ही बढ़िया तस्वीर को शेयर किया है.

साथ ही सनी ने अपनी इस तस्वीर के साथ में यह भी लिखा कि, 'हो गया मॉर्निंग वर्कआउट'. सनी जल्द ही हमे अपनी फिल्म तेरा इंतजार में हमे नजर आने वाली है. जिसमे फिल्ममेकर व अभिनेता अरबाज खान भी हमे नजर आने वाले है. 

Related News