इंडिया टीम को खेल में सुधार लाना बहुत जरुरी है : गावस्कर

मुम्बई : इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व सफल कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मानना है की दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रही श्रंखला के शेष मैचों में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में अपने खेल को और मजबूत करना पड़ेगा। 

इंडिया टीम तीन मैचों की टी-20 श्रंखला में 0-2 से पिछड़ी हुई है। धर्मशाला के पहले मैच में भारतीय टीम को सात विकेट से  हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कटक में बीते दिन भारतीय टीम को 6 विकेट शिकस्त मिली। दूसरे मैच में भारतीय टीम 92 रन ही बना सकी।

सुनील गावस्कर ने आज को एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा की, " इस हार से आप घरबाएं नहीं और अपने खेल में सुधार करने का प्रयास करे। टीम में कुछ बदलाव की जरूरत है। मसलन अगर कप्तान को अक्षर पटेल पर भरोसा नहीं है तो फिर अमित मिश्रा को आजमाया जाना चाहिए।"

Related News