रमन का IPL के COO पद से इस्तीफा, BCCI ने किया मंजूर

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट फिक्सिंग के मामले में COO सुंदर रमन ने इस्तीफा दे दिया है. और BCCI ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है.वह 5 नवंबर को अपने पद से हट जाएंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रही लोढ़ा कमेटी ने सुंदर रमन पर सवाल उठाए थे.

सुंदर रमन ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का बचाव किया था और कहा था कि मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिसियल टीम मेंबर नहीं हैं. हालांकि इन बातों को लोढ़ा समिति ने सिरे से खारिज कर दिया. इसी के बाद से ही सुंदर रमन की भूमिका पर सवाल उठाए जाने लगे थे.

सुंदर रमन को IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने साल 2008 में COO नियुक्त किया था. इसके बाद उनकी ताकत बढ़ती गई और साल 2010 तक रमन BCCI के प्रभावशाली सदस्यों में से एक हो गए.

Related News