पिचाई देंगे 100 रेलवे स्टेशनों पर WIFI की सुविधा

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अपनी 2 दिवसीय भारत यात्रा पर आये हुए है. इस दौरान आज उन्होंने दिल्ली में गूगल इंडिया इवेंट में भी शिरकत की और साथ ही कुछ बड़े एलान भी किये. बताया जा रहा है कि यहाँ पिचाई ने यह कहा कि जल्द ही गूगल के द्वारा भारत में 100 रेलवे स्टेशनों पर wifi सेवा मुहैया करवाई जाना है और इसके लिए गूगल ने रेलटेल के साथ पार्टनरशिप भी की है.

wifi को लेकर पिचाई ने यह भी कहा है कि यह काम दिसंबर 2016 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने आगे जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि अब गूगल इंडिक कीबोर्ड के द्वारा आप जल्द ही 11 भाषाओं में टाइप कर सकेंगे. इसके साथ ही गूगल के द्वारा भारत में 3 लाख महिलाओं को ऑनलाइन सक्रिय होने में भी मदद मिलेगी.

अधिक जानकारी में आपको बता दे कि सुन्दर पिचाई 17 दिसम्बर को दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी लाइव संवाद से जुड़ने वाले है. जहाँ ये स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब देंगे. गौरतलब है कि इसके अलावा गुरुवार को पिचाई की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी होने वाली है.

Related News