भारत की पहचान सुंदर सत्या और अजीत से

आईटी क्षेत्र मे भारतीय संभाल रहे है बड़ी कंपनियों की बागडोर  

गूगल के नए सीईओ भारत के सुंदर पिचई बने है,गूगल ने उन्हे 305 करोड़ देकर ट्विटर मे जाने से रोका।10 अगस्त गूगल के करेंट सीईओ लेरी पेज ने यह घोषणा की।लेरी पेज ने सुंदर को अपनी तरह बताया और कहा की वे उनकी तरह सोचते है और कभी कभी उनसे भी अच्छा।सुंदर पिचई भारत के चेन्नई मे जन्मे और उनके पिता जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी मे सीनियर एलेक्ट्रिक इंजीनियर रह चुके हैं,वे दो रूम वाले अपार्टमेंट मे रहते थे अबअपनी पत्नी और और बेटी के साथ कलिफोर्निया मे है, सुंदर ने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिक इंजीन्यरिंग मे डिग्री ली है उनके प्रोफेसर्स ने उन्हे स्टैनफोर्ड से पीएचडी करने की सलाह दी, 

लेकिन उन्होने एमएस और एमबीए चूजकिया सुंदर ने एमएस स्टैनफोर्ड से और एमबीए वार्टन स्कूल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवानीय से किया उसके बाद मैकिनसे एंड कंपनी मे वर्क किया।2004 मे पिचई ने प्रॉडक्ट मैनेजर के तौर पर गूगल जॉइन किया और उनकी मेहनत ने उन्हे यहा तक पहुंचा दिया।2013 मे उन्होने एंडरोइड को गूगल से जोड़ा और 2014 मे वे माइक्रोसॉफ़्ट मे सीईओ के दावेदार रह चुके है पर सत्या नाड़ेला को पोजिसन मिलने के बाद उनका नाम सामने नहीं आ पाया था और आज वे गूगल मे सीईओ है।गूगल के अब अल्फ़ाबेट जैसी बड़ी कंपनी का हिस्सा बनाने से संबन्धित तथ्य भी सामने आए है आज दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की बागडोर भारत के बुद्धिमान लोगों के हाथों मे –

गूगल – सुंदर पिचई माइक्रोसॉफ्ट – सत्या नड़ेला  हाथवे – अजीत जैन 

 

Related News