खूबसूरती के साथ आखों की सेहत का भी ख्याल रखता है सनग्लास

आंखे हमारे शरीर का बहुत ही सेन्सटिव अंग होता है इसलिए आपकी आकर्षक और कोमल आंखों को तेज धूप और धूल से बचाने के लिए मार्केट में कई तरह के सनग्लासेज मौजूद हैं, जो आपको ग्लैमरस लुक देने के साथ ही आंखों को राहत और ठंडक प्रदान कर आप को आकर्षक लुक भी देंगे.

आंखों पर तेज़ धूप और धूल पड़ने के कारण आंखों पर कई प्रकार के दुष्प्रभाव आंखो पर पड़ सकते है इनमे से कई प्रभाव कुछ वषों के पश्चात दिखाई देते हैं. ये दुष्प्रभाव बहुत घातक भी हो सकते है. इसलिए जरूरी है कि जब भी धूप में घर से बाहर जाएं सनग्लासेज जरूर पहनें.

युवाओं द्वारा 70 दशक के डिजाइन के सनग्लासेज ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं इसके अलावा बडे और हल्के कलर के ग्लास वाले गॉगल्स महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं. वहीं बुजुर्ग लोग आमतौर पर ब्रांडे गॉगल्स पहनना ज्यादा पसंद करते हैं.

Related News