अफगानिस्तान में बैठक के दौरान हुआ आत्मघाती हमला

जलालाबाद : 2016 अफगानिस्तान के लिए मनहुुष साबित हो रहा है। आतंकियों के निशाने पर चढ़े अफगानिस्तान के जलालाबाद में एक राजनेता के घर पर कबायली नेताओं का जमघट लगा था इसी को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया। इसमें कुल 14 लोगों की मौत हुई और 13 लोग घायल हुए है। एक सप्ताह के भीतर यह जलालबाद में दूसरी आतंकी घटना है।

हमले के एक दिन बाद ही तालिबान के साथ शांति वार्ता शुरु होने वाली थी। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अमेरिका और चीन के बीच दूसरे दौर की शांति वार्ता होने वाली थी। तालिबान ने इस में अपनी संलिप्तता होने से साफ इंकार किया है।

कबायली नेताओं की यह बैठक औबेदुल्लाह शिनवारी के घऱ पर आयोजित की गई थी। हांलाकि इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नही हुआ है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी नेे इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

Related News