पाकिस्तान : आत्मघाती हमले में 14 की मौत

पेशावर: पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 14 लोगो की मौत के समाचार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर भाग में स्थित मोहमंद इलाके कि एक अदालत में एक आत्मघाती हमलावर ने आज खुद को बोम से उड़ा लिया. तथा इस आत्मघाती हमले में तकरीबन 14 लोगो कि मौत के समाचार है. जब वहां पर यह आत्मघाती हमला हुआ उस समय काफी हंगामे कि स्थिति निर्मित हो गई व लोगो की चीख पुकार सुनाई दे रही थी.

यह बात पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी सुहैल खालिद ने कही विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई व 26 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अस्थिर मोहमंद इलाके से सटे शबकदर तहसील स्थित एक निचली अदालत में हुई. चारसद्दा जिले के पुलिस अधिकारी सुहैल खालिद ने कहा कि दो पुलिसकर्मी समेत कम से कम 14 लोग मारे गये वहीं 26 अन्य घायल हो गये.

इस आत्मघाती हमले के बाद तालिबान ने हमले के बाद कहा कि यह पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे को फांसी पर लटकाने का बदला लिया गया है.    

Related News