सुधा ने ओलम्पिक के लिए किया क्वालीफाई

नई दिल्ली : एथलीट सुधा सिंह ने रियो ओलंपिक में 3000 मीटर स्टीपलचेज में रिओ ओलम्पिक में क्वालिफाई कर लिया है.दिल्ली में हुई फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देर शाम हुई 3000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ में सुधा सिंह ने रजत पदक जीता. उन्होंने इसे पूरा करने में महज 9 मिनट 31 सेकेंड का समय लिया. वहीँ रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई के लिए 9 मिनट 45 सेकेंड का समय तक किया गया था.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सुधा सिंह इससे पहले मैराथन दौड़ में रियो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी हैं. यह पहला मौका है कि जब राज्य के किसी एथलीट ने 2 इवेंट में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया हो.

सुधा सिंह ने बताया कि यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की थी. सुधा ग्वांगझू एशियाई खेल में 3000 मीटर स्टीपलचेज का स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. वह मौजूदा समय ऊटी में विदेशी कोच निकोलई के देखरेख में ट्रेनिंग ले रही हैं.

Related News