अचानक बजाज ने लांच किया V15 का छोटा वेरिएंट V12

नई दिल्ली : भारत की वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी की कंपनी अपने लोकप्रिय बाइक V15 का छोटा वेरिएंट V12 जल्द ही पेश करने वाली है. लेकिन किसी आधिकारिक जानकारी या इवेंट के बिना ही कंपनी ने इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब बजाज ने ऐसा किया है इससे पहले बजाज ने अपने दमदार बाइक पल्सर का नया मॉडल भी बिना किसी आधिकारिक जानकारी के डीलर्स के पास उपलब्ध करवा दिया था.

नयी V12 की कीमत 56,200 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री इसी सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी. इसके इंजन को देखे तो इसमे 124.6 सी.सी. DTS-i इंजन लगा है जो 8,000 rpm पर 11 PS की पावर और 5,500 rpm पर 10.8 Nm का टार्क जनरेट करता है. फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक है इसके साथ ही इसमें एक और वेरिएंट मिलेगा जिसमे डिस्क ब्रेक नहीं दिया जायेगा. कंपनी का कहना है कि आठ महीनों में दो लाख V15 बाइक्स बेचने के बाद बजाज को V12 बाइक से भी काफी उम्मीदें हैं.

बजाज ने लांच की अपनी नयी पल्सर जाने कीमत और डिटेल्स

Related News