ऐसे टिप्स जो बनाये आपको टॉपर

आजकल हर स्टूडेंट चाहता है की वह हर एग्जाम में टॉप करे लेकिन कुछ कमियों के कारण पीछे रह जाते है, टॉपर बनकर कामयाबी की कहानी लिखने वाले अपने बेकार के दोस्तों को कभी नींद से नहीं जगाते और अपने अध्यापकों को कभी चैन से बैठने नहीं देते ।

* सबसे आगे रहने वाले स्टूडेंट यह कभी नहीं सोचते कि मैंने कल क्या खो दिया या मुझे कल क्या मिलेगा, क्योंकि वे जानते हैं कि ऐसा सोचने से उनका आज का दिन भी खराब हो जाएगा । 

* हर चीज की तरह टॉपर बनने की भी कुछ कीमत होती है जो सिर्फ मेहनत से ही चुकाई जा सकती है ।

* यदि किसी परीक्षा में आप टॉपर नहीं भी बन पाते तो भी घबराने की कोई बात नहीं, क्योंकि इससे आपको टॉपर बनने का रहस्य तो मालूम हो जाएगा ।

*  उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए अपने भूतकाल से सीख लेते हुए अपना सारा ध्यान वर्तमान पर फोकस करना चाहिए।

* हर परिस्थिति में शांत रहें तो जीवन में खुद को बहुत मजबूत पाएंगे, क्योंकि लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत होता है । गर्म रहने पर लोहे को मनमाफिक आकार में ढाल दिया जाता है ।

* किसी भी विषय पर दुविधा होने पर बिना देरी किए किसी न किसी विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा जरूर करें । विशेषज्ञ आपका अध्यापक, माता-पिता या कोई सीनियर दोस्त भी हो सकता है ।

Related News