ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

नई दिल्ली : हाल ही में चीन से लगे पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल के सतह से सतह पर मार करने वाले उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया गया। यह भी बता दे कि यह सफल परिक्षण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा से महज एक सप्ताह पहले किया गया है। माना जा रहा है कि बह्मोस मिसाइल का यह सफल परीक्षण सेना की मारक क्षमता को बढ़ाएगा और सेना को अधिक मजबूत करने वाला साबित होगा।

जानकारी से यह सामने आया है कि दिन के करीब डेढ़ बजे के मिसाइल का मोबाइल आटोनोमस लांचर से 290 किलोमीटर की पूरी रेंज तक परीक्षण किया गया है। इस परिक्षण के मौके पर थल सेना और वायुसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी वही मौजूद थे।

यह ब्रह्मोस मिसाइल का परिक्षण ना केवल सफल रहा बल्कि यह अपने सभी मानको पर खरा उतरने में भी सफल रहा। आपको यह भी बता दे कि यह ब्रह्मोस का 47वां परीक्षण था जोकि पूरी तरह से सही साबित हुआ और इसका निशाना भी बिलकुल सटीक था। ब्रह्मोस एरोस्पेस के प्रमुख सुधीर मिश्रा का कहना है कि एक बार फिर इस मिसाइल ने यह साबित कर दिया है कि इस खतरनाक हथियार से हम दुश्मन पर कहीं भी निशाना साध सकते है।

Related News