कल से शुरू होगी 1600 करोड़ रुपये की सब्सिडी नीलामी

कल से दो दिवसीय 1600 करोड़ रुपये की सब्सिडी नीलामी की शुरआत हो रही है और इसको लेकर यह बात सामने आई है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी एनटीपीसी, एस्सार पावर, जीएमआर और टाटा पावर हिस्सा लेने वाली है. बताया जा रहा है कि ये कंपनियां इसके द्वारा अपने बिजली संयंत्रों को चलाने के लिए महंगी आयातित गैस खरीदने का काम कर सकती हैं.

साथ ही यह भी बता दे कि सब्सिडी समर्थन के लिए की जाने वाली यह तीसरी रिवर्स ई-नीलामी है. बता दे कि इस नीलामी का आयोजन 15 और 16 मार्च को किया जा रहा है और यहाँ से एक करोड़ घनमीटर गैस की प्रतिदिन खरीदी जा सकेगी.

मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने यह भी कहा है कि एमएसटीसी तीसरी रिवर्स ई-नीलामी का आयोजन करने वाली है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि पहले यह नीलामी केवल 15 मार्च को ही की जाना थी लेकिन इसके बाद में इसमें बदलाव किया गया और इसे दो दिवसीय बनाया गया.

Related News