सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमते हुई कम, जानें कितनी

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दामों में हाल ही में कटौती से आमजन को काफी राहत मिली है और इस खुशखबरी के साथ ही यह भी सुनने में आया था कि गैर सब्सिडी वाली घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की दरें भी 25.5 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गईं है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब यह बात भी सामने आई है कि सब्सिडी वाला सिलेंडर भी कम कीमतों पर प्राप्त हो सकेगा.

जी हाँ हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि जिसके तहत सब्सिडी वाले 14 किलो 200 ग्राम के घरेलु गैस सिलेंडर को 30.50 रुपए सस्ता किया गया है और इसके साथ ही व्यवसायिक सिलेंडर पर 45.50 रुपए कम किये गए है. बताया जा रहा है कि उक्त मामले में पेट्रोलियम मंत्रालय 1 अक्टूबर को नए भाव जारी करने वाला है.

Related News