गैस सिलेंडरों के दाम में 2 रूपये की बढ़ोतरी

नई दिल्ली : घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 2 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके बाद सब्सिडी वाले सिलेंडर जहां 434.71 रूपये के हो गये है वहीं बगैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के भाव में भी एक रूपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान हुआ है। 

बढ़ी हुई कीमत शनिवार-रविवार की मध्य रात से लागू हो गई है। गौरतलब है कि भाव बढ़ने के पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 432.71 रूपये थी।  कोलकाता में इसकी कीमत 434.71 रुपए से बढ़कर अब 436.71 रुपएए मुंबई में 463.91 रुपए से बढ़कर 465.88 रुपए और चेन्नई में 420.21 रुपए से बढ़कर 422.21 रुपए हो गई है।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर दिल्ली में 584 रुपए की बजाय 585 रुपए, कोलकाता में 605 रुपए से बढ़कर 606 रुपए, मुम्बई में 587 रुपए की बजाय 588 रुपए तथा चेन्नई में 593.50 रुपए की जगह 594 रुपए प्रति सिलेंडर मिलेंगे।

रिलायंस ने 4 किलो का गैस सिलेंडर किया लांच

 

Related News