आसाराम को फंसाने के लिए सोनिया ने रची साजिश

जोधपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यौन दुराचरण के मसले में जेल में बंद प्रवचनकार आसाराम से भेंट की। इस दौरान वे उनसे करीब 1 घंटे तक चर्चा करते रहे। भेंट के बाद स्वामी ने काफी आश्चर्यजनक बयान दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आसाराम को फंसाने का आरोप लगाया। और कहा कि आसाराम को झूठे मामले में फंसा दिया गया है। प्रवचनकार आसाराम को सोनिया के इशारे पर ही पकड़ा गया। 

दरअसल स्वामी आसाराम मसले की पैरवी कर रहे हैं। जिसके लिए दीपावली के बाद वे पहुंचेंगे। स्वामी ने कहा कि आसाराम के विरूद्ध केस खारिज कर दिया जाएगा। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने यह भी कहा कि आसाराम ने गुजरात में धर्मांतरण के विरूद्ध कार्य किया था। उन्होंने धर्मांतरण का विरोध किया थां लोगों को ईसाई धर्म अपनाने से रोका था। ऐसे में आसाराम की महत्वपूर्ण भूमिका दर्शाई गई है। इसके खिलाफ सोनिया गांधी ने आसाराम को साजिश के तहत पकड़वाया। स्वामी द्वारा यह भी कहा गया कि वे इस केस को नए सिरे से देख रहे हैं और तथ्यों को भी अलग तरह से एकत्रित कर रहे हैं। 

Related News