रघुराम राजन के विरोध में उतरे सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर बयानबाजी की है। गौरतलब है कि पार्टी ने उन्हें विवादास्पद बयान देने से रोका था। हालांकि इस बार उन्होंने वित्त क्षेत्र को लेकर बयान दिया है। जिसमें उन्होंने रिज़र्व बैंक आॅफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधते हुए ट्विट किया है। दरअसल उन्होंने ट्विट में लिखा है कि आखिर रघुराम राजन के जाने के बाद से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कम कैसे हो गया है।

आखिर ब्याज दरों में गिरावट क्यों आई है। उन्होंने रघुराम राजन के खिलाफ टिप्पणी करते हुए लिखा है कि स्वामी ने राजन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया। गौरतलब है कि सांसद स्वामी ने पहले भी रघुराम राजन के विरूद्ध बातें कही थीं।

उन्होंने कहा था कि राजन स्माॅल फाइनेंस बैंक को लाइसेंस देने के भ्रष्टाचार में लगे हैं ऐसे में स्वामी ने कथित तौर पर उन्हें बर्खास्त करने तक की मांग की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्होंने आरबीआई गवर्नर राजन के विरूद्ध सीबीआई के अंतर्गत एसआईटी से जांच की मांग भी की थी।

Related News