स्वामी की नजरों में रघुराम सूक्ष्म दृष्टि वाले

नई दिल्ली: अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिस कारण वे विवादों के घेरे में आ गये है। उनकी नजरों में रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन सूक्ष्म दृष्टि वाले है। स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहाकर अरविंद सुब्रमण्यम पर भी निशाना साधते हुये उन्हें भी राजन के समान ही बताया।

केवल प्रबंधन की डिग्री भाजपा सांसद स्वामी ने राजन और अरविंद को लेकर कहा है कि ये दोनों अपने आपको विद्वान भले ही बताते हो, लेकिन उनकी नजरों में वे इतने भी ज्यादा विद्वान नहीं है, जितना कि ये बताते है। स्वामी ने कहा कि  दोनों के पास केवल प्रबंधन की डिग्री है और जिन्हें अमेरिका ने जबरन भारत को थोपा है।

नाराज है इसलिये- बताया गया है कि बीजेपी सांसद राजन से काफी नाराज है, क्योंकि उन्होंने ब्याज दर को कम करने की दिशा में कभी प्रयास नहीं किया है। स्वामी का कहना है कि देश की आर्थिक बढ़ोतरी करने या रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के लिये ब्याज दर कम करने की जरूरत है, लेकिन राजन है कि सुनते ही नहीं।

Related News