हवाई फायरिंग से गुस्साए छात्रों ने नहीं होने दी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा

पटना: पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ वाई सी सिम्हाद्री के अंगरक्षक द्वारा हवाई फायरिंग किए जाने के बाद से यूनिवर्सिटी का माहौल बिगड़ने लगा है. इसके विरोध में उतरे छात्रों ने मंगलवार को आर्टस कॉलेज के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में हंगामा कर दिया और अंततः परीक्षा कैंसिल करा कर ही दम लिया।

लॉ कॉलेज पहुंचकर छात्रों ने प्रश्न पत्र ही फाड़ डाला. इसी कारण विश्वविद्दालय प्रशासन ने परीक्षा स्थगित कर दी. छात्र आर्टस कॉलेज से निष्कासित किए गए 8 छात्रों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे थे. आर्टस कॉलेज प्राचार्य के निलंबन की मांग कर रहे हैं।

सोमवार को कुलपति आवास में घुसे छात्रों पर हवाई फायरिंग के बाद कुलपति को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं. इस मांग को लेकर सभी छात्र संगठन एकजुट हो गए हैं. आंदोलन में आइसा, एआईएसएफ, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र राजद के सैकड़ों आंदोलन शामिल हैं।

मंगलवार को आंदोलन की शुरुआत लॉ कॉलेज से हुई. यहां काफी देर तक हंगामा करने के बाद छात्रों ने पटना कॉलेज को बंद करवाया, इसके बाद वाणिज्य महाविद्दालय और फिर दरभंगा हाउस जाकर सभी पीजी को भी बंद करवा दिया।

Related News