जानिये, छात्रों ने प्रिंसिपल के रिटायरमेंट पर क्यों बनाई 'कब्र' ?

पलक्कड़ (केरल): पलक्कड़ के गर्वनमेंट विक्टोरिया कॉलेज के कुछ छात्रों के एक समूह ने अपनी प्रिंसिपल के रिटायर होने पर उनके लिए बतौर उपहार एक प्रतीकात्मक 'कब्र' तैयार की. ये छात्र वामपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखते हैं और छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से जुड़े हैं. प्रिंसिपल डॉ. TN सरासू के शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है.

आप को बता दें कि सरासू बीती 31 मार्च को रिटायर हुई थीं. तब कुछ उपद्रवी छात्रों ने कॉलेज परिसर में एक 'प्रतीकात्मक कब्र' तैयार की और 31 मार्च को सुबह करीब 7 बजे उसपर फूल और मालाएं चढ़ाईं.

सरासू ने आरोप लगाया कि अखिल केरल सरकारी कॉलेज शिक्षक संघ के 'कुछ सदस्यों' के इशारे पर छात्रों ने यह काम किया. सरासू का आरोप है कि ये छात्र वामपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखते हैं.

सरासू ने कहा, 'मैं उनकी प्रिंसिपल रही हूं और उनकी अनुचित मांगों को नहीं माना जो उनके गुस्सा होने का कारण हो सकता है।' उन्होंने कहा, 'मैंने ईमानदारी से अपना काम किया है. मेरे कार्यकाल में काफी अच्छे काम किए गए.

ज्ञात हो कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन, दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई श्रीधरन, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ईएमएस नंबूदिरीपाद, लेखक एवं कार्टूनिस्ट ओवी विजयन जैसी कई हस्तियां इस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं.

Related News