कोटा क्यों बनता जा रहा है सुसाइड सिटी?

नई दिल्ली: आईआईटी और मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए कोटा जाकर कोचिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं में निरंतर बढ़ रहे तनाव और निराशा-भाव के कारण आत्महत्या करने वालों की संख्या बढने से कोटा अब सुसाईड सिटी बनता जा रहा है. बुधवार को घोषित हुए जेईई (मेन्स) के परीक्षा परिणाम में कम नम्बर आने पर दिल्ली की रहने वाली छात्रा ने कोटा में छत से कूद कर आत्महत्या कर ली|

पुलिस के अनुसार जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली कोचिंग छात्रा कृति ने छत से कूदकर जान दे दी है. जेईई मेन्स का रिजल्ट आने के बाद से वह बहुत तनाव में थी. इसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया. हाल ही में एक और छात्रा ने भी छत से कूदकर जान दे दी थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था|

कोटा में  कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों में हताशा का भाव तेजी से उभरने लगा है. पढ़ाई और परिणाम को लेकर सदा तनावग्रस्त रहने से विद्यार्थी डिप्रेशन में आकर ख़ुदकुशी जैसा कदम उठाकर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसलिए कोचिंग संचालकों, परिजनों, समाजशास्रियों और मनोचिकित्सकों को इस विषय पर संवाद कर गंभीर चिंतन करने की जरूरत है|

Related News