गुजरात बोर्ड परीक्षा में 7 लाख 40 हजार छात्र गुजराती में फेल

अहमदाबाद : रिजल्ट के दौर में गुजरात में भी12 वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट देख कर गुजरात के शिक्षक शिक्षिका अचंभित हो गए. जी हाँ गुजरात में करीब 257000 छात्र गुजराती के पेपर में फेल हो गए हैं। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 4,85,565 छात्र फेल हो गए हैं। इस साल 10वीं और 12वीं को मिलाकर करीब 7 लाख 40 हजार छात्र गुजरती भाषा के पेपर में फेल हो गए हैं।

गुजरात में कक्षा 10वीं के मात्र 54.42 फीसदी नतीजे आए। 4,85,565 छात्रों में से 4,70,920 छात्र गुजराती मीडियम स्कूल के हैं। 6318 छात्र हिंदी मीडियम स्कूल के और 4947 छात्र इंग्लिश मीडियम स्कूलों के हैं।

Related News