वेब यूजर्स भी यूज कर पाएंगे इंस्टा का स्टोरी फीचर

सोशल मीडिया के क्रेजी लोगों के लिए एक और नया प्लेटफॉर्म मिल गया है। दरअसल फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अब स्टोरी फीचर को वेब पर पेश कर दिया है। कंपनी ने इस पर बात करते हुए कहा कि अब इंस्टाग्राम यूजर्स मोबाइल वेब औऱ डेस्कटॉप वर्जन दोनों में ही अपने दोस्तों या फिर जिस किसी भी अकाउंट को फॉलो करते है, उसकी स्टोरीज देख सकते है।

स्टोरीज को टॉप फीड में दिखाया जा सकता है, जिसे यूजर टैप करके ओपन कर सकते है। इस नई अपडेट को ग्लोबल लेबल पर अपडेट कर दिया गया है। आने वाले सप्ताह में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

वेब यूजर्स फिलहाल स्टोरी अपडेट नहीं कर सकते है, लेकिन जल्द यह हो पाएगा। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम ने भी स्टोरीज फीचर को तब लांच किया था, जब स्नैपचैट ने भी एक साल लांच पहले किया था। जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया।

इंस्टा का कहना है कि दुनियाभर में 700 मिलियन लोग रोजाना इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है, जिनमें से 250 मिलियन यूजर्स स्टोरीज फीचर का उपयोग करते है।

Related News