चीन में खत्म हुआ तूफान का दौर, भारी बारिश की चेतावनी

बीजिंग : जहां भारत में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है वहीं चीन में कुछ समय पहले आए चान होम तूफान का असर अब धीमा पड़ गया हैं इस दौरान कहा गया है कि तूफान कोरियन प्रायद्वीप की ओर बढ़ गया है। जिससे चीन का खतरा टल गया है। हालांकि चीन में कुछ क्षेत्रों में जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग का मानना है कि चान होम तूफान द्वारा झोऊशान शहर में पहुंचा। इस दौरान जमकर बारिश हुई। तेज हवाऐं चलने के कारण कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन भी हुआ।

हालांकि तूफान से क्षेत्र के प्राचीन बौद्ध मंदिर पर असर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इस तूफान में करीब 19 लाख लोग प्रभावित हुए हैं वहीं 11 लाख लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों की ओर पहुंचा दिया गया है। बाढ़ नियंत्रण दल द्वारा नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। दूसरी ओर प्रभावितों की राहत का कार्य लगातार जारी है। चीन के शानडोंग, लियाओनिंग, जिलिन और हीलोंगजियांग आदि क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित होने के आसार हैं।

Related News