पेट दर्द से पाये आराम

पेट दर्द की समस्या हर किसी को होती रहती है इसका कारन है चटपटा और मसालेदर खाना, रोज बाहर का खाना खाने से भी ये समस्या होती है. इस दर्द में पेनकिलर खाने से अच्छा घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करना होता है. 

ठन्डे पानी में आधा चम्मच नमक और आधा चम्मच हल्दी मिलाकर लेने से पेट दर्द में आराम मिलता है. बिना दूध की चाय पिने से भी पेट दर्द को राहत मिलती है. अदरक का रस निकाल कर नाभि पर हलकी मालिश करने से राहत मिलतीहै. भुना जीरा कालीमिर्च सोंठ लहसुन धनिया हींग सुखी पुदीना सबको बराबर लेकर चूर्ण बनाये और थोड़ा सा काल नमक भी मिलाए और इसे गरम पानी के साथ पिने से पेट दर्द ठीक होता है. 

अजवाइन ,काला नमक,और हींग मिला कर गरम पानी के साथ लेने से पेट दर्द में आराम मिलता है . सुखी अदरक मुँह में रख कर चूसने से भी आराम मिलता है . अगर पेट में दर्द है तो मीठा सोडा पानी में डालकर पिए .    

Related News